महेश भट्ट और आलिया भट्ट को धमकी देने वाला ऐसे हुआ गिरफ्तार





ALIA BHATT MAHESH BHATT

निर्माता निर्देशक महेश भट्ट और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाले संदीप साहू को यूपी STF की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । एसएसपी एसटीएफ श्री पाठक ने इसकी पुष्टि की उन्होंने बताया की मुम्बई की चकाचौध देख कर आकर्षित था और फ़िल्मी दुनिया में पहले हेल्पर का कार्य कर चुका है। STF ने खास आपरेशन के तहत आरोप संदीप को गिरफ्तार कर लिया | STF ने बताया की काम न मिलने की वजह से ये कदम उठाया | एसएसपी ने ये भी बताया कि इसका कोई ख़राब रिकॉर्ड नही रहा है।




आपको बता दे की आरोप संदीप निर्माता निर्देशक महेश भट्ट 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था और मांग ना पूरी होने पर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी |

Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *