संभल में कलंकित हुआ रिश्ता , पिता व भाई मारी युवती गोली
संभल – कहते हैं प्यार करने से पहले जरा सोच समझ लेना चाहिये पर शायद यही बात सोनम (बदला हुआ नाम ) नहीं समझ पाई | संभल की रहने वाली सोनम को पड़ोस के एक युवक से प्यार हो गया | धीरे – धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा पर होनी को कुछ और ही मंजूर था | रात को सोनम को बात करते हुए उसके घर वालों ने सुन लिया और फिर जो कुछ हुआ उसने रिश्तो को कलंकित कर दिया | संभल जनपद के असमोली थाना इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते पिता व भाई ने युवती को मारी गोली मार दी | युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं और वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं । भले ही सोनम ने प्यार किया था पर उसने प्यार करने से पहले उसके अंजाम के बारे में नहीं सोचा था अगर सोच लिया होता तो शायद यह घटना ना होती |