इस परिवार को मिली योगी से मिलने की सजा , सपा नेता ने की पीट पीट कर हत्या




yogi adityanath

 

उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद शहर में एक धर्मशाला कब्जा करने के दौरान सपा नेता और उसके गुर्गों ने ओम प्रकाश नामक एक  व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी और उसके परिवार समेत धर्मशाला के कई अन्य लोगो को बुरी तरह पीटा । यह घटना एसपी सिटी और चौकी चौक के ठीक बगल हुई है। लेकिन जब पीड़ित परिवार चौकी पर भागकर गया तो कार्रवाई करने के बजाय चौकी इंचार्ज ने भगा दिता । इसलिए पुलिस की भूमिका को लेकर लोगो मे खासा रोष है । अब एसएसपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई  की बात कह रहे है । पीड़ित परिवार गुरुवार को ही अपनी सुरक्षा को लेकर योगी आदित्य नाथ से मिला था । इसी के बाद आरोपी सपा नेता और उसके गुर्गे इस परिवार से खासे नाराज हो गए थे । बीती रात्रि लगभग 2 बजे वह धर्मशाला में गए और पहले ओम प्रकाश की पत्नी और बच्चो को मारा । उसके बाद ओम प्रकाश को घर से खींच लाये और लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार किया । जब वह गिर गए तो एक बड़े से पत्थर को उनके सिर पर पटक दिया जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई । इसके बाद भी आरोपी सपा नेता औऱ उसके गुर्गे धर्मशाला में तोड़फोड़ करते रहे और लोग चिल्लाते रहे । लेकिन बगल में पुलिस चौकी होने के बाद भी कोई मदत के लिए नही आया | मृतक ओम प्रकाश की पत्नी सुमन जायसवाल ने कहा कि हम थे नहीं यंहा पर हमको बिटिया ने फ़ोन किया कि मम्मी यंहा लड़ाई हो रही है हम जल्दी -जल्दी आये तो देखा कि बगल के पड़ोसी से मार पीट कर रहा था मैंने बीच बचाव किया तो उसने मेरे ऊपर तान दिया| उसके बाद बिटिया ने उनसे कहा पापा आप बाहर न जाओ | उसके बाद उनको खीच कर अन्दर से लाये और पहले लोहे की राड से मारा जब वह गिर गए तो बड़े से पत्थर से सिर कुचल दिया जिससे उनका पूरा भेजा बाहर आ गया | अस्पताल ले गए लेकिन वह तुरंत ख़तम हो गए | मेरे आदमी ने मुकदमा किया था इसलिए उनसे खुन्नस निकाली है लेकिन हमारे शरीर में जब तक जान है हम मुकदमा बिकने नहीं देंगे | वंही मृतक की बेटी नैन्सी जायसवाल ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि यह इन्होने पहला अटैक नहीं किया इसके पहले भी किया था लेकिन इस बार इन्होने फाइनल अटैक करके मार ही डाला | हर बार इसका टार्गेट मेरे पापा थे यह चाहता था कि मेरे पापा ख़त्म हो जाए | मेरे पापा जो धर्मशाले का मुकदमा देखते थे इसी लिए पूरे परिवार को परेशान करता था कहता भी था एक बार अधमरा करके छोड़ दिए है अबकी पूरा ही मार डालेंगे |गौरतलब है कि सपा नेता मोहन जायसवाल और उसके गुर्गे काफी समय से शहर के बीच स्थित इस बेश कीमती धर्मशाला को कब्जा कएने की कोशिश कर चुके थे । लेकिन परिवार का आरोप है कि सपा के पूर्व अयोध्या विधायक और मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे का समर्थन आरोपी सपा नेता के साथ था इसीलिए पुलिस ने हमेशा आरोपियों का ही साथ दिया इसी के चलते पीड़ित परिवार के लोग गुरुवार को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और अपने हित की आशंका जताते हुए न्याय दिलाने की मांग की थी परिवार की माने तो इसी के बाद सपा नेता और उसके गुर्गे इस परिवार से खासे नाराज थे और मारने की पहले कह रहे थे योगी से मिल आए मोदी से मिल आए अब देखे कौन तुम्हें बचाता है | मृतक ओम प्रकाश की पत्नी सुमन जायसवाल अपना दर्द इस तरह वयां करती है हमलोग नरसों गए और योगी जी से मिलकर आये उन्होंने कहा कि आपका काम होगा , धेर्य रखिये आपके साथ न्याय होगा | हमलोग उनसे मिलकर आये तो बहुत खुश थे | उसी बात का उसको पाता चल गया | उसके बाद वह कहने लगा अब जाओ योगी से मिलने अब जाओ मोदी से मिलने बस उसी चक्कर में मार दिया हमारे आदमी को कि न यह आदमी रहेगा न … मुकदमा रहेगा , धर्मशाला पर कब्जा हो जाएगा . स्थानीय व्यापारी नेता सुशील जायसवाल  कहते है  कई सालो से इसतरह की घटना की आशंका थी दबाव बनाया जा रहा था . यह अवैध तरीके से धर्मशाले की जमीन को लिखवाकर उसपर कब्जेदारी का मामला है . यह लोग पुलिस के पास प्रशाशन के पास लगातार कम्प्लेंट करते रहे यंहा कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री के पास भी गए . यह लोग जब भी कोतवाली गए हमेशा पीड़ित को ही बंद करने और परेशान करने का काम किया जाता रहा . जो अपराधी थे वह भय मुक्त होकर घूम रहे थे और पीड़ित सलाखों के पीछे चला जाता था ..अब एसएसपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कर रहे है । इस घटना में आरोपी सपा नेता के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण स्थानीय पुलिस हमेशा सीधी कार्रवाई से बचती रही । अब हत्या के बाद सपा नेता और उसके गुर्गों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके चार गुर्गों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी सपा नेता मोहन जायसवाल फरार है । एसएसपी फैजाबाद अनंत देव सफाई देते हुए कहते है यह विवाद लम्बे समय से चला आ रहा है ,मकानमालिक और कब्जेदारी की बात है . एस पी सिटी से जांच कराई जा रही है जिसकी भी निक्लेजन्सी होगी उसके खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई की जाएगी . अभी जो घटना हुई है रात्रि में मोहन जायसवाल और उनके साथी आये और घुसकर इनके साथ मारपीट की. इसपर जो बताया जा रहा है कि रात्रि में चौकी इंचार्ज के पास गए और वह नहीं आये इसमें मैं जांच करा रहा हूँ जांच रिपोर्ट लेकर अभी सस्पेंड करता हूँ , दूसरा मामले में जो पहले से चला आ रहा है उसपर भी कारवाई करता हूँ इसमें चार गिरफ्तार कर लिए गए है शेष को भी शीघ्र गिरफ्तार कराया जा रहा है . जो मुकदमा न्यायालय में चल रहा है उसमे में आगे क्या हो सकता है देखंगे और डीएम् साहब से बात करके पीड़ित परिवार जो अब निराश्रित हो गया है को मुआवजा भी देने की बात करूंगा वही अयोध्या भाजपा विधायक बेद गुप्ता की भी सुन ही लीजिये कहते है जैसा की पीड़ित पक्ष ने बताया कि यह समाजवादी नेता के द्वारा यह काण्ड हुआ है तो यह उनकी प्रकृति में शामिल है . ऐसे लोगो के खिलाफ निश्चित ही सख्त कारवाई होगी .. यह पुलिस चौकी के बगल में है तो इसमें कारवाई होनी चाहिए थी लेकिन इसमें अब सख्त से सख्त कारवाई होगी कोई ढिलाई नहीं होगी |
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=vn6Y63CNF2A[/embedyt]
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *