योगी सरकार में अब न्याय पाने के लिए पीड़ित लगा रहे है होर्डिंग




rakesh arora murder in saharanpur
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार में न्याय पाने के लिए अब लोगों ने अनूठा तरीका निकाला है । अब पीड़ित न्याय पाने के लिए शहर में होर्डिंग लगा रहे है । जिससे मुख्यमंत्री योगी और उनकी पुलिस का ध्यान खींचा जा सके । होर्डिंग में लिखा है  योगी जी से प्रार्थना है कि हमें न्याय दिलाने में सहायता करें। यह पूरा मामला सहारनपुर का है ।  सपा सरकार के समय एक डेयरी व्यापारी राकेश अरोड़ा की रात को घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी।जिसका पुलिस अब  तक खुलासा नही कर पाई है।निराश होकर शहर के व्यापारियों व परिजनों ने शहर  में योगी जी से हत्या के खुलासे की मांग को लेकर होर्डिंग व बैनर लगा दिए है। अब देखना यह है कि बदले निजाम में जनता की आवाज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तक पहुंच पाती है या नही ।  यह जनता है नेताओं को जानती भी है पहचानती भी है और समय-समय पर परखती भी है और न्याय पाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाती भी है सहारनपुर में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जरूरत है अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए क्योंकि जनता के इम्तहान में फेल होने का मतलब है साख और सरकार दोनों के लिए मुश्किल जैसा कि पिछली सपा सरकार के साथ हुआ।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *