शहीद के पिता का एलान, ऐसा नहीं हुआ तो रोक देंगे तेरही

बलिया- बलिया के लाल बृजेन्द्र बहादुर सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह ने ऐलान कर दिया है की अगर उनकी बात नहीं मानी गयी तो वह अपने शहीद बेटे की तेरही को रोक देंगे, जिसके बाद से एक अलग से हालात खड़े हो गए है.जम्मू के अरनिया सेक्टर बलिया निवासी बृजेन्द्र बहादुर सिंह गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. उनका पार्थिव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा था. शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा व ओमप्रकाश राजभर के अलावा नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

dead body of soldier

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपी सरकार की ओर से शहीद की पत्नी को 20 लाख की मदद भी दी थी तो वही पिता को पांच लाख रुपये का चेक दिया था. रविवार से शहीद जवान का श्राद्ध संस्कार का कार्यक्रम परिजनों ने शुरू किया. शहीद के पिता अशोक सिंह ने कहा कि वह उनका एकलौता बेटा  था जिसका उनको बहुद गम है. पर अपने बेटे पर गर्व भी है. क्योकि उनके बेटे ने देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी है. उन्होंने कहा कि मै देखना चाहता हूँ की जवानों की शहादत को लेकर सरकार कितना गंभीर है. साफ शब्दों में कहाँ की 28 सितम्बर को मेरे बेटे की तेरही है है. अगर उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नहीं आते है तो तेरही का कार्यक्रम नहीं किया जायेगा. अब देखने वाली बात होगी कि की योगी जी बलिया शहीद के घर आते है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *