मासूम लेकिन खतरनाक है आरपीजी अटैक का नाबालिग आरोपी..!
अयोध्या के विश्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित और कुछ साथियों के साथ यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार रहा था सक्रिय ।
गोसाईगंज विधानसभा चुनाव में लगातार सक्रिय रहने के फोटो और वीडियो हुए वायरल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी से जिस नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया है वह भले ही मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी अटैक मामले का आरोपी हो लेकिन उसकी एक दूसरी पहचान भी है। दरअसल अयोध्या जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र का निवासी है । चेहरे से मासूम और उम्र से नाबालिक देखने में भले ही मासूम हो लेकिन यह अत्यंत खूंखार है ।
…यह आरोप है स्थानीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह का ..
शिवेंद्र इसको लेकर सीधा निशाना एक स्थानीय बाहुबली पर साधते है , कहते है यहां का लोकल बदमाश है हिस्ट्रीशीटर है आजकल कुछ नेताओं के संरक्षण में पल रहा है बढ़ रहा है। श्री प्रकाश शुक्ला का फाइली भी है। उसी के यहां यह लोग रुकते हैं अपराधी हैं । इसकी 25 से अधिक मुकदमों की क्रिमिनल हिस्ट्री है। उन्हीं के यहां यह लोग संरक्षण लेते थे और यह दिल्ली सेल से लेकर एटीएस को इस बात की जानकारी भी है उससे पूछताछ भी हुई है क्योंकि नाबालिग अपराधी के बारे में यह सारी पुलिस टीमें यहां पर आकर रुकी थी । वह उसके घर भी गई थी और पूछताछ भी की थी । विश्नोई गैंग के दो शूटरों का अभी तक खुलासा हुआ है क्योंकि सैकड़ों फोटो जो आप लोग भी देख रहे हैं जो पुलिस के पास भी है उसी फोटो में वह लोग भी हैं क्योंकि यह प्रोफेशनल बदमाश है और बड़े क्रिमिनल हैं उन्होंने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया । सिद्धू मूसे वाले में , पंजाब में राकेट लांचर से हमला वह सब बड़े बदमाश थे और हमेशा मास्क लगाए रहते थे कई जगह फोटो में उसमें दो लोगों का नाम आया है एक तो कपिल पंडित का और दूसरा बिश्नोई का भतीजा है दो लोगों को लोग पहचान हो पाई तीन और थे उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई ।
…बिकास सिंह का पलटवार, उन्ही की नर्सरी से निकला है नाबालिक आरोपी …
वायरल हुई फोटो और वीडियो में विश्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित समेत जो लोग दिखाई दे रहे है उनमें से कुछ फोटो में स्थानीय बाहुबली बिकास सिंह भी है । हालाकि वह इन लोगो से संबंध होने से न सिर्फ इंकार करते है बल्कि कहते है कि राजनीति और समाजसेवा से जुड़े होने के कारण कार्यक्रमों में भीड़ होती है उसमे कौन आया है और कहा खड़ा है किस गैंग से जुड़ा है इसके बारे में उन्हें कैसे पता होगा । जबकि अयोध्या का रहने वाला और मोहाली के आरपीजी अटैक हमले के नाबालिक आरोपी को लेकर वह सीधे तौर पर पलटवार करते है , कहते है जिस नाबालिक की बात की जा रही है अयोध्या के जिस ग्रामसभा का है वह किसकी ग्रामसभा से सटी है इसको देखिए । जो लोग आरोप लगा रहे है उन्ही की नर्सरी से निकला हुआ है । इसको लेकर वह अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह का नाम भी लेते है । आरोप लगाते हुए सीधे कहते है कि उनके कितने ऑडियो सामने आ चुके है यह सब पता नही है क्या …! आरोप लगाने के साथ अपनी सफाई में दलील देते है और कहते है जहां हम लोग जाते हैं तो वहां वह भी आता जाता रहा होगा फोटो भी होंगी हम इससे इंकार नहीं करते लेकिन वह नर्सरी उन्हीं की बनाई हुई है उन्हीं की पैदा की गई नर्सरी से वह निकला है । जब उनसे यह सवाल पूछा जाता है कि अपनी हत्या की साजिश का आरोप तो वही पक्ष लगा रहा है तो बिकास एक बार फिर पलटवार करते हुए कहते है कि यह बात साबित तो होने दीजिए कहने से क्या होता है अपने किसी गुर्गे से कहलाना कि हत्या करने आए थे यह तो सबसे आसान है। आपका कोई गुर्गा हो उससे यह कहलवाना कि फला ने हत्या करने की सुपारी दी है यह कलवाना सबसे आसान है ।