योगीजी ऐसे ख़त्म होगा VIP कल्चर, आपकी मंत्री स्वाति सिंह को चाहिए VIP ट्रीटमेंट

SWATI SINGH AYODHYA

भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को कितना ही आम लोगो जैसा आचरण करने और वीआईपी कल्चर से दूर रहने की नसीहत दे, लेकिन बीजेपी नेता अपने सत्ता के सिंहासन से उतरने को तैयार ही नही है. ताजा मामला यूपी की महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह से जुड़ा है.स्वाति सिंह शुक्रवार को अपने पति दयाशंकर सिंह और भाई, भाभी, बच्चो व माता के साथ अयोध्या दर्शन करने आई.शुरू में तो साथ चल रहा अर्दली लोगो को किनारे करता रहा, लेकिन गड़बड़ तब हुई जब दर्शन करते समय ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने स्वाति सिंह की मां को लाइन से दर्शन करने को कह दिया. इस पर स्वाति सिंह और उनकी मां भड़क गई आलम यह हो गया कि स्वाति सिंह बिना दर्शन किये वंहा से जाने लगी. इसके बाद तो दर्शन कराने गए पुलिस इंस्पेक्टर उनको शांत कराने में यह कहकर जुटे रहे कि आपको पहचाना नही इसलिए ऐसा हुआ है गलती ही गई इसलिए इससे. यानि कार्यक्रम तो परिवार के साथ दर्शन करने का निजी था लेकिन ट्रीटमेंट चाहिए वीवीआईपी वाला. वह भी उस भगवान के दर पर जिसके लिए क्या सत्ताधारी और क्या आम आदमी सब बराबर है. तो सवाल तो उठेगा ही जी मंत्री साहिबा आपके लिए भगवान बड़े है या वीवीआईपी ट्रीटमेंट जिसके लिए आप भगवान के दर्शन किये बिना जाने लगी |

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=5PsWK_JSOPM[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *