फ़ैजाबाद में पकड़ें गए टीएम कार्ड से लाखों उड़ाने वाले चोर,कई प्रदेशों ने फैला हैं इनका नेटवर्क





atm card thief

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में बैंक के एटीएम कार्ड से फर्जीवाड़ा करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जो बड़ी सफाई से लोगो के कुछ समझने से पहले उनका पैसा उड़ा दिया करता था । इनका नेटवर्क दिल्ली और हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश के अलग -अलग जिलो तक फैला हुआ था इसलिए यह पुलिस के हाथ भी नहीं लग रहे थे . यह खबर जितनी इन चोरो की नायाब तरकीब की है उससे अधिक उन लोगो के लिए है जो आसानी से किसी पर विश्वाश कर अपना एटीएम उनको दे देते है या उनके सामने अपने एटीएम का पिन नंबर एटीएम में डाल देते है .अब जरा इन एटीएम चोरो का इनका नायाब तरीका भी जान लीजिए । यह तीनो एटीएम चोर अलग -अलग प्रदेश दिल्ली , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के है . इनमे से एक जेब कतरी का एक्सपर्ट है यह लोगो की जेबों से एटीएम उडाता है और यह गैंग इनको जमा कर लेता है . इनके कुछ अन्य साथी हरियाणा और दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में जेबकतरी का काम करते है । यह गिरोह उनसे अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड 50 रुपये में खरीद लेते थे ।गिरोह के लोग दिल्ली हरियाणा और यूपी के अलग अलग स्थानों पर कार से घूमते रहते थे और जंहा भी एटीएम दिखता यह भीतर जाते और ऎसे लोगो पर निगाह रखते जो अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में माहिर नही होते है । ऐसे लोगो की मदत करने के बहाने यह उनके द्वारा डाला गया पिन नंबर देख लेते और उसके बाद अपने एटीएम से उनके एटीएम को बदल कर चल देते और अगले एटीएम से पैसा निकाल लेते । चूंकि यह गिरोह एक जिले या प्रदेश में गतिविधिया नही करता था इसलिए यह आसानी से पुलिस के हाथ नही लगा । फिलहाल इनसे मिली जानकारी के बाद फैजाबाद पुलिस हरियाणा और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और इनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है ।



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *