फैजाबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया ने खेला क्रिकेट मैच,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जीता मैच




faizabad cricket match

 

फैज़ाबाद। वैसे तो पत्रकारों की जिंदगी में शायद ही कोई आराम का पल होता हो पर अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ पल  निकालकर फैजाबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और  प्रिंट मीडिया ने एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला | इस रोमांचक मुकाबले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 7 विकेट से हरा दिया | प्रिंट मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 81 रन बनाए जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 11 ओवर 4 गेंदों पर 82 रन बनाकर रोमांचक विजय हासिल कर ली । इस मैच में फ़ैज़ान  मैन ऑफ द मैच बनें । यह मैच मई दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम फैजाबाद में मैत्री मैच आयोजित हुआ था । समाजसेवी अकबर अली मेजर,सुप्रीत कपूर ने टीमों का किया उत्साहवर्धन।

Report- Truthstoday Desk



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *