बलिया में तेज रफ़्तार टाटा सफारी पलटी,3 की मौत, दो घायल




accident

 

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी सुखपुरा मार्ग पर मिड्ढा के बासपली के पास सोमवार की शाम 4 बजे सुखपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार सफारी गाड़ी असन्तुलित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है, दोनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। मृतकों में रोहित पाण्डेय निवासी बांसडीह थाना क्षेत्र के राजा गांव, प्रवीण सिंह निवासी सुखपुरा थाना क्षेत्र के पिपरौली, संजय यादव  सुखपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर उदयभान गांव शामिल है। इसके अलावा घायलों में अतुल सिंह निवासी सुखपुरा थाना क्षेत्र के खरीदपुर पचखोरा और लक्ष्मी सिंह भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली निवासी हैं।

Report- Radheyshyam Pathak



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *