यंहा हर वर्ष ट्रेन पूजा की होती है अनोखी रस्म
25 दिसम्बर को बाँदा के डिंगवाही रेलवे स्टेशन में होती है अनोखी रश्म, यहां पर हर वर्ष 25 दिसम्बर को होती है ट्रेन की पूजा ,आजादी के पूर्वआज के दिन अंग्रेजों ने इस रूट की ट्रेनों पर यात्रा फ्री कर दी थी तब से यहां पर हर 25 दिसम्बर को डिंगवाही में ट्रेन की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है जिसके चलते आज भी डिंगवाही रेलवे स्टेशन में ट्रेन की पूजा की गयी।