छेड़खानी करने पर कैसे पिटा युवक , फिर भिड़े परिवार
आगरा में थाना एतमाउददौला इलाके के नगला देवजीत में एक मनचले द्वारा लड़की पर अश्लील भरे कमेंट करना भारी पड़ गया और मनचले को लड़की के घरवालों ने पकड़कर उसकी पिटाई लगाईं तो मनचले का परिवार भी सामने आ गए और एक ही समुदाय के दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।दरअसल के पूरा मामला आज सुबह का है। सुबह सुबह जब एक लड़की दूकान पर कुछ सामान लेने गयी तो उसी समय पास ही में रहने वाले मनचले ने अश्लील भरा कमेन्ट करते हुए उसके साथ छेड़खानी कर दी जिसके बाद घर आकर लड़की ने छेड़छाड़ की घटना को अपने परिवार वालों को बाताया जिस पर लड़की के घरवालों ने उस लड़के को पकड़कर पिटाई लगाना शुरू कर दिया।जब इस बात की पता लड़के के घरवालों को लगी तो लड़के के परिवार वाले भी आ गए और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी बाद में दोनों पक्ष थाना एतमाउददौला के लिए चले गए ।