भारत नेपाल सीमा पर बवाल,सुरक्षा बल जवान समेत कई घायल





india nepal

इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपालियों द्वारा पिलर नम्बर 200 पर पुलिया बनाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया । लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णनागर थाना क्षेत्र से सटे भारत नेपाल सीमा पर बसही के पास नोमेन्स लैंड के पास विवादित जगह पर पुलिया बनाने को लेकर नेपाली प्रशासन ने प्रयास किया। एसएसबी के जवान, यूपी पुलिस और स्थानीय नागरिक नेपाली लोगों को रोकने पहुंचे तो उधर से पथराव शुरू हो गया। संपूर्णानगर थाना इलाके के बसही गाँव के पास बॉर्डर पर पथराव के बाद भारतीय नागरिकों ने प्रतिवाद किया तो नेपाल की तरफ से हवाई फायरिंग शुरू हो गई।




नेपालियों के पथराव में सात एसएसबी जवान घायल हो गए वहीं 12 से ज्यादा लोगों को भी चोटें आई हैं। नेपाली लोगों ने कुछ दिन पहले भी यहां ह्यूम पाइप डालकर पुलिया निर्माण की कोशिश की थी। पर एसडीएम ने रुकवा दी थी। आज फिर नेपाली लोग पुलिया को बनाने पहुंच गए थे। इसी के बाद बवाल हो गया। डीएम आकाशदीप,एसपी मनोज कुमार झा बसही के लिए रवाना हो गए है। नेपाल की तरफ से भी भारी पुलिस फोर्स और मिलेट्री के जवान पहुंच गए हैं। बता दें कि इंडो नेपाल के खुले बार्डर पर बसही के पास बॉर्डर पिलर छतिग्रस्त हैं जिसकी वजह से नोमेन्स लैंड की सीमा साफ नहीं है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *