शिक्षामित्रों को बड़ा झटका बिना पैसे के पढ़ाएंगे टीईटी अभ्यर्थी

bed tet shikshamitra
बस्ती । उत्तर प्रदेश में 25 जुलाई आने के बाद से ही एक तरफ जहां शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सड़कों पर उतर गए हैं और अपनी मांगो को मनवाने के लिए तरह तरह की धमकियां दे रहे है । वही अब टीईटी पास अभ्यर्थियों  भी अपनी मांगो को लेकर मैदान में आ गए है । बस्ती जिले में वर्ष 2011 में TET पास बीएड अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी  व सदर विधायक दयाराम चौधरी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में टीईटी पास बीएड बेरोजगारों ने लिखा है कि 7 दिसंबर 2012 को जारी भर्ती अधिसूचना को बहाल कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाने की मांग की है । इतना ही नही टेट पास बेरोजगारों ने इस बात का आश्वाशन भी दिया है कि यदि शिक्षामित्रों के मौजूदा आंदोलन से अधिक विद्यालय बंद हो रहे हो तो टीईटी पास बेरोजगार छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयार हैं और यह पढ़ाई निशुल्क की जाएगी फिलहाल टीईटी पास बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह 7 दिसंबर 2012 को जारी भरती अधिसूचना को बहाल करें जिससे उनका भी भविष्य उज्जवल हो सके।
loading…


इस अवसर पर आशुतोष कुमार पांडे शैलेंद्र कुमार पांडे राकेश गिरि पवन प्रजापति शिवकुमार विवेक कुमार रवि शिवपूजन यादव कृष्णदेव प्रेम प्रकाश नीलम मिश्रा शालिनी सिंह करुणेश सुशील कुमार अनिल कुमार दिनेश चंद्र प्रेमचंद जुबेर मनोज कुमार राम यज्ञ यादव सहित सहित तमाम टी ई टी  अभ्यर्थी मौजूद रहे । तो ऐसे में कही न कही सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर शिक्षामित्रों के आन्दोलन का होगा क्या | अगर सरकार ने टी ई टी  पास अभ्यर्थीयों की बात मान ली और आने वाली भर्तियों में इनको प्राथमिकता देकर नौकरी दे दी तो आन्दोलन कर रहे शिक्षामित्रों के भविष्य का आखिर होगा क्या| अगर शिक्षामित्रों की बात सरकार नहीं मानती तो ऐसी हालत में आखिर होगा क्या यह भी जान लीजिये | शिक्षामित्रो का सड़क पर आना तो तय है क्योकि TET के आधार पर भर्ती  होती भी है तो उनको पहले से पास अभ्यर्थियों के साथ ही आना पड़ेगा तो कुछ को छोड़कर बाकी का फिर से टीचर बनना टेड़ी खीर की तरह है तो आखिर इस हाल में रास्ता बचता क्या है | अब फैसला सरकार को करना है तो बस इन्तजार करिए आने वाले कल का |
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *