यूपी चुनाव के छठे चरण में यहां -यहां होंगे चुनाव





UP ELECTION 6TH PHASE

यूपी चुनाव धीरे-धीरे छठे चरण की ओर बढ़ चला है। इस चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के महारथी अपनी-अपनी सीट के दावे कर रहे हैं लेकिन जीतेगा वह जिसके नाम पर उंगली दबेगी आपकी | लिहाजा  4 मार्च को घर के बाहर निकलिए और अपने प्रतिनिधि के नाम का बटन दबाइए।
इस चरण में नेपाल और बिहार से सटे पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों की 49 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिले की कुल 49 सीटों पर आगामी चार मार्च को वोट पड़ेंगे।




छठे चरण के चुनाव में करीब एक करोड़ 72 लाख मतदाता 17 हजार 926 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें से ज्यादातर पर सपा का कब्जा है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने छठे चरण की 49 में से 27 सीटें हासिल की थीं। इसके अलावा बसपा के खाते में नौ, भाजपा के पक्ष में सात, कांग्रेस की झोली में चार सीटें गयी थीं। दो सीटें अन्य प्रत्याशी जीते थे।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *