नहीं रही सलमान खान की रील लाइफ माँ ,फिल्म जगत में शोक की लहर
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की रील लाइफ की माँ यानि मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हो गया है | आपको बता दें अभिनेत्री रीमा लागू कई फिल्मों में सलमान खान जैसे स्टार्स की मां का किरदार निभा चुकी हैं | अभिनेत्री रीमा का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल हुआ | अभिनेत्री रीमा को अपनी कुछ खास फिल्मों जैसें ‘कुछ कुछ होता है’ , ‘वास्तव’ ,‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’, जैसी फिल्मों की वजह से जाना जाता हैं | सूत्रों की माने तो अभिनेत्री का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है |अभिनेत्री रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था और अपना स्कूल पूरा करने के बाद ही मराठी थियेटर से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी| अभिनेत्री रीमा ने अपने समय में कई सुपरहिट फ़िल्में की थी |