महज इतनी सी वजह पर बनाया 10 वर्षीय बालक को बंधक
बलिया। बलिया के रेवती कस्बा में एक अमानवीय कृत्या देखने को मिला | पुलिस में दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और तहरीर देने की वजह अगर आप जानेंगे तो आप भी कहेंगे की क्या समाज इतना अमानवीय हो गया है | बलिया के रेवती कस्बा के वार्ड नम्बर 12 निवासी नागेंद्र गोंड ने रेवती थाने में दो लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी है। नागेन्द्र ने आरोप लगाया कि हडियाकला लंगटू बाबा समाधी के समीप पर रहने वाले टेंपू चालक अपने सहयोगी के साथ 300 रुपये चोरी का आरोप लगाया और मेरे 10 वर्षीय छोटे भाई दिलीप को टेंपू से जबरजस्ती अपने घर ले गये। वहां रस्सी में बांध कर तीन घंटे तक बंधक रखा और उसके साथ मारपीट भी की गयी |
जब पैसे देने की गारंटी एक व्यक्ति ने ली तब जाकर उसे हडिया सड़क पर बाइक से छोड़ने को तैयार हुए । वहां से मासूम बालक दो किमी पैदल चलकर सायं 07 बजे घर पहुंचा । घर पहुचने पर बालक ने अपने परिजनों से अपनी आपबीती बताई । स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पर सवाल उठता है कि क्या समाज इतना गिर गया है कि इतनी छोटी छोटी बात पर ऐसा कृत्या करते है ?
Report- Radheyshyam Pathak