राजर्षि रणंजय कॉलेज में मिला फांसी के फंदे से लटकते छात्र का शव





boy hangging amethi college

उत्तर प्रदेश के अमेठी में  मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में बीए के एक छात्र का शव  कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इस बात की खबर जैसे ही उसके साथ के छात्रों को हुई वे आक्रोशित हो गए। आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की है | बवाल बढ़ता देख कॉलेज ने इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलते ही भरी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक पहुंचे | छात्र इतने ज्यादा आक्रोशित थे की उन्होंने पुलिस के वाहन पर भी तोड़फोड़ शुरू कर दी |




पुलिस की जवाबी कार्यवाही में छात्र वहां से भाग गए | पुलिस ने पुरे कॉलेज को सील कर दिया है और किसी को अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है | मृतक छात्र की पहचान अवनीश मिश्र  के नाम से की गयी है जो जनपद सुलतानपुर निवासी कृपाशंकर  का है | अवनीश का शव शुक्रवार को हास्टल के कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था ।  मामले सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी और  छात्रों ने कालेज व हास्टल परिसर में तोड़फोड़ शुरु कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से भरी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है |

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *