जानिये डोनाल्ड ट्रंप और उनके राष्ट्रपति बनने तक का सफर

 Truthstoday Special

Donald J Trump american precident life special

 
डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं |डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सबसे बड़ी विरोधी हिलेरी क्लिंटन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे बड़े देश की राष्ट्रपति बन गए| वैसे तो इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को 270 वोट जुटाने थे और उन्होंने 279 वोट जुटा कर यह कर दिखाया | उनके मुकाबले हिलेरी को महज 218 वोट मिले 8 नवंबर को काउंटिंग के पहले अमेरिकन मीडिया हो या विदेशी मीडिया हर कोई हिलेरी क्लिंटन की जीत की भविष्यवाणी कर रहा था लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया।
 
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के मूलमंत्र
 
डोनाल्ड ने अमेरिका को ऊपर उठाने की बात की राष्ट्रवादिता की बात की उस अमेरिका की बात की जिससे दुनिया डरा करती थी| उसी अमेरिका को फिर से बनाने की बात की इस बयान के चलते ही अमेरिका वासियों में नए जोश का संचार हुआ और डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन जैसी दिग्गजी विरोधी को हरा दिया।
 
डोनाल्ड ट्रंप का व्यक्तिगत जीवन
 
ट्रंप सी फ्रेड और मरियम ऐनी की चौथी संतान हैं |डोनाल्ड ट्रंप उनके पिता का कंस्ट्रक्शन व्यवसाय था ।डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले अपने पिता के साथ ही काम किया । पिता के कहने पर ही डोनाल्ड ने अपना रियल स्टेट का कारोबार शुरू किया । ट्रंप ने अपने काम के जरिए दुनिया भर में अमिट छाप छोड़ी उन्होंने न्यूयॉर्क में कई होटल प्रसिद्ध इमारतें बनाई जिसमें होटल प्लाजा का नाम भी जुड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा स्टोर ट्रंप टावर में खोला 1997 में ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर मैं दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोले ट्रंप की 52 मंजिला इमारत में कल स्टोर होटल एवं आवासीय निर्माण किया डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क सिटी के बहुत बड़े भाग के डेवलपर भी रहे।
 
बहुत उतार चढ़ाव देखे है ट्रंप ने 
 
ट्रंप के जीवन में ऐसा समय भी आया जब वह कर्ज के बोझ तले दब से गए 80 के दशक में जब रियल इस्टेट कारोबार मंदी के दौर में था| तब ट्रंप भी मंदी के फेर में पड़ गए लिहाजा उनका कारोबार 900 मिलियन डालर के कर्ज तले दब गया लेकिन ट्रंप आसानी से हार नहीं मानते उन्होंने अपने हुनर से कारोबार को कर्ज से उबारते हुए 2 बिलियन डालर तक पहुंचा दिया।
 
ट्रम्प का जीवन,राजनीति और टेलीविजन शो 
 
ट्रंप का वैवाहिक जीवन सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव वाला रहा 1991 में ट्रंप का अपनी पहली पत्नी से तलाक हुआ 1993 में उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री मरला नेपल्स से दूसरी शादी कर ली जिससे उनकी अफेयर के चर्चे काफी पहले से थे |मरला से उनको चौथी संतान हुई जबकि पहली पत्नी से तीन संतान पहले से थे लेकिन 4 साल बाद ही 1997 में उनका मरला से भी तलाक हो गया इसके बाद ट्रंप ने प्रसिद्ध मॉडल मेलानिया से 2005 में शादी की जिससे उन्हें पांचवी संतान हुई वैवाहिक जीवन की उठापटक के बीच ही ट्रंप ने रिफार्म पॉलिटिकल पार्टी के जरिए 2000 के राष्ट्रपति चुनाव में शामिल हुए लेकिन इसी बीच उन पर नियम उल्लंघन का मुकदमा चला जिसके चलते वह चुनाव से अलग हो व्यापार में लग गए 2012 में ट्रंप वापस राजनीति में आए और राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया शुरुआती दौर से ही ट्रंप ओबामा पर अमेरिका में ना पैदा होने को लेकर हमलावर रहे 16 जून 2015 को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद आधिकारिक रूप से स्वयं को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल किया उन्होंने इसकी घोषणा खुद के ट्रंप हाउस न्यूयॉर्क से की उन्होंने उसी समय दावा किया था कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे और अपने देश को महान बनाएंगे और आज वह सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति है।
 
ट्रंप के अनमोल विचार
 
1..मैं बड़ा सोचना पसंद करता हूं अगर आप कुछ भी सोच सकते हैं तो बड़ा भी सोच सकते हैं ।
2..अगर कोई तुम्हें चुनौती दे रहा हो तो उससे लड़ो उसके लिए क्रूर बनो ।
3- जिंदगी में जो भी है भाग्य है मैं अपने बीते कल से सीखता हूं । लेकिन अपने फ्यूचर की प्लानिंग अपने वर्तमान की स्थिति से करता हूं इसी में मजा है ।
4..कभी कभी किसी लड़ाई को हारने से हमें एक नई राह मिलती है जो हमें जीत दिला सकती है। 5..बिना संयम के तुम्हारे पास ऊर्जा नहीं है और बिना उर्जा के तुम कुछ नहीं हो ।
6 ..आप हारने वाले और जीतने वाले को ऐसे पहचान सकते हैं कि वह जीवन में आने वाले नए मोड़ के प्रति कैसे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं ।
7…एक विजेता वही हो सकता है जो किसी भी अधिकता को समझता हो कभी-कभी व्यक्ति लड़ाई छोड़कर आगे बढ़ जाता है और किसी अन्य का हिस्सा बन जाता है ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *