भाजपा नेता की दुर्घटना में मौत, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
बलिया- जिले के भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित शमशान घाट के पास जीप की चपेट में आने से मौत हो गयी. भाजपा ने की मौत के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक का माहौल है. भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अपनी बाइक से जा रहे थे तभी तेज रफतार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जीप चालक ने मदद करने के बजाय वहां से फरार हो गया .
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रसड़ा नगर के व्यवसाइयों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार जायसवाल की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. घटना के बाद से परिवार और रिश्तेदारों का बुरा हाल है. आपको बता दे भाजपा ने काफी अच्छे स्वभाव के थे और काफी मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी मौत से हर कोई शोक में है.
Report- Radheyshyam Pathak