राम गोपाल वर्मा ने भी ट्विटर को कहा अलविदा
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मुंबई। पहले अभिजीत भट्टाचार्या के ट्विटर एकाउंट सस्पेंड किये जाने से नाराज़ सोनू निगम ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया था अब राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। हालाँकि रामू ने ट्विटर छोड़ने के साथ यह भी कहा कि उनका सोशल मीडिया ने नाता टूटा नहीं है और वो अपनी बात और तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिये दुनिया तक पहुचाते रहेंगे । साथ ही रामू ने कहा कि उनके ट्विटर पर जन्म 27 मई 2009 को हुआ और निधन 27 मई 2017 को हो गया | पर रामू ने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है कि उनके ट्विटर छोड़ने की क्या वजह हैं। आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने आठ साल के दौरान ट्विटर पर कई ऐसे विवादित पोस्ट किये जिसको लेकर खूब बवाल भी हुआ। खास तौर पर सामाजिक मुद्दों से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स पर उनकी आग उगलती टिप्पणियों ने रामू जी को अक्सर विवादों में रखा।