जियो का समर सरप्राइज ऑफर, ऐसा करने से जुलाई तक मिलेगा मुफ्त डाटा





mukesh ambani jio charges from customers from april

रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ख़त्म होने के बाद अब समर सरप्राइज  ऑफर लांच किया है | मुकेश अम्बानी ने जियो प्राइम ऑफर को 31 मार्च से बढ़ा कर अब 15 अप्रैल तक कर दिया हैं | इस ऑफर के तहत अब आप 15 अप्रैल तक जियो प्राइम की मेम्बरशिप ले सकते है | अगर आपने 15 तारीख से पहले जियो की मेम्बरशिप लेने के साथ ही 303 का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 3 महीने के लिए रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा |




3 महीने के लिए आपको यह ऑफर फ्री मिलेगा | जियो ने अभी तक 7.2 करोड़ मेम्बर जोड़े हैं | जियो के इस ऑफर के बाद बाकी कंपनी को काफी नुकशान का सामना करना पड़ सकता हैं | बाकि कंपनी यही सोच कर बैठी थी कि जियो का ऑफर ख़त्म होने के बाद लोग उनके  पास वापस आएंगे पर जियो के इस ऑफर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है |

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *