जियो का एक और धमाका अब फ्री में देखिये डीटीएच जानिए क्या है ऑफर
जियो ने जहाँ सिम कंपनियों की रातों की नींद ख़त्म कर दी है और बड़ी बड़ी सिम कम्पनियाँ नुकसान के दौर से गुजर रही है | वही सूत्रों की माने तो अब जियो डीटीएच भी लांच करने वाला है जिसके बाद बड़ी बड़ी डीटीएच कंपनियों को भी नुकसान होने की पूरी उम्मीद है | जियो ने जिस तरह से अपने सिम पर फ्री में इस्तेमाल करने की सुबिधा दी थी उसी तरह वह अपने डीटीएच पर भी देने वाला हैं यानि डीटीएच पर भी आपको वेलकम ऑफर मिलेगा | सूत्रों की माने तो डीटीएच में आपको इन्टरनेट चलाने की भी सुविधा होगी | वेलकम ऑफर ख़त्म होने के बाद भी आपको सबसे कम का रिचार्ज यानि 185 रुपये का कराना पड़ेगा | जियो का डीटीएच मई में लांच किया जा सकता हैं |