बस्ती की महिलाओं ने खोला कच्ची शराब के खिलाफ मोर्चा
बस्ती । बीजेपी सरकार बनने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में शराब के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गयी हैं | यह आवाज और कोई नहीं देश की आधी आबादी यानि महिलाएं उठा रही है | एक तरफ सरकार कच्ची शराब पर अंकुश लगाने की तो बात करती है पर प्रशासन के लचर रवैये के चलते कच्ची शराब का धंधा चलता रहता हैं | सूत्रों के मुताबित बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र मे कच्ची शराब का धन्धा जोरो से फल फूल रहा है । इस शराब के धंधे से वहां की महिलाएं परेशान हो गयी हैं | उनका कहना है कि उनके पति सारा पैसा शराब में उड़ा देते हैं और उनसे मारपीट करते हैं | इस सब से तंग महिलाओं का आज सब्र टूट गया और गाँव कि महिलाओं ने थाने पर प्रर्दशन शुरू कर दिया |
महिलाओं का आरोप हैं दुबौलिया थाना क्षेत्र मे दर्जनो जगहों पर कच्ची शराब बनाने के साथ साथ बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं | शराब की वजह से उनकी जिंदगी दूभर हो गयी हैं |महिलाओं ने शराब बन्द करने के नारे भी लगाये और प्रर्दशन भी किया | इस मौके पर क्षेत्र के पूरेओरीराय , उभाई, सिसौनी, पण्डूलघाट और बरदिया लोहार गाँव कि महिलाओं ने सुनील सिंह के नेतृत्व मे आज सड़क पर उतर कर कच्ची शराब बन्दी को लेकर प्रर्दशन किया । जिसमे इन्द्रावती, बेडिया, बिधादेवी , संजू देवी, चमेली, कुसुम, गीता देवी, आंसू, वसंत सिंह, अम्बुज सिंह, हरिओम पाण्डेय, परवीन कुमार, उमेश सिंह, सुनील निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।
Report- Rakesh Giri