बस्ती में बेख़ौफ़ लुटेरे ,विरोध करने पर काटी जीभ और की लूटपाट
बस्ती जिले में हाईवे के लुटेरों ने लूट का बिरोध करने वाले की जीभ काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है घटना जले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आने वाले फोरलेन पर स्थित खजुहा की है फिलहाल पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। बस्ती पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में फेल हो चुकी है आये दिन हाइवे पर बदमाशो का तांडव जारी है कभी लाश फेंक देना तो कभी हाइवे पर पड़ने वाले दुकानों को लूट लेना। ताजा मामला नगर थाना इलाके के मरहा गांव से शादी में शामिल होने आया एक परिवार वापस अपने घर दुबौलिया जा रहां था कि थोड़ी ही दूर फोरलेन पर घात लगाए लुटेरों ने गाडी को चकमा देकर रोक लिया और शादी से लौट रहे पति-पत्नी से मारपीट कर जेवर और 10 हजार नगद लूट लिया और विरोध में जैसे ही उसने चिल्लाने की कोशिश की तो लुटेरों ने पति की जीभ काट दी। दुबौलीया थाना क्षेत्र के रेहरवा निवासी राम जयश सिंह अपनी पत्नी हरिबाला सिंह के साथ नगर थाना क्षेत्र के मरहा गाँव के निवासी जितेंद्र सिंह के यहाँ से मांगलिक समारोह से लौट रहे थे l लुटरों ने दंपति को लूट के बाद चार पहिया वाहन मे लाद कर खजुहा तिराहे के पास छोड़ दिया।
Report- Rakesh Giri