किसने भेजा फटा कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल गांधी को पैसा !
गाजियाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते 17 जनवरी को उत्तराखंड के ऋषिकेश में अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी का कुर्ता फटा होने की बात जानने के बाद गाजियाबाद के एक चार्टेड अकाउंटेंट ने उन्हें 100 रुपये का डीडी भेजा है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में काम करने वाले मुकेश कुमार मित्तल का कहना है कि तीन दिन पहले एक जनसभा में राहुल गांधी ने अपना फटा कुर्ता दिखाया था। इससे राहुल गांधी की सादगी पर उन्हें गर्व के साथ काफी दुःख हुआ।
मुकेश कुमार मित्तल ने गाजियाबाद के एम एम एच कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से 100 रुपये का डी डी बनवाया और उसे राहुल गांधी को स्पीड पोस्ट कर दिया। डी डी के साथ भेजे गए पत्र में मुकेश कुमार मित्तल ने कहा कि दो-तीन दिन पहले एक जनसभा में आपके द्वारा अपना फटा कुर्ता दिखाने की सादगी पर उन्हें गर्व के साथ काफी दुःख हुआ। देश के इतने बड़े लीडर को इस हाल में देखकर उन्हें दुःख हो रहा है। इसलिए कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रूपये भेज रहा हूं। आशा करता हूं कि आप मेरी इस छोटी सी भेंट को स्वीकार करते हुए अपना कुर्ता जरूर सिलवा लेंगे।