तो दामाद जी ही है कातिल ..!
विवाद उसकी बेटी और दामाद के बीच था लेकिन जान चली गई उसकी । अब आरोप लग रहे हैं दामाद जी पर । तो क्या दामाद जी है कातिल ….? मैनपुरी में एक एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई। लेकिन उसका शव मिलते ही जैसे ही आरोप उसी की दामाद पर लगे हर कोई चौंक गया । चौकना लाजमी भी था क्योंकि सभी जानते थे की बेटी और दामाद के बीच अनबन चल रही थी और जलालुद्दीन हमेशा बेटी का पक्ष लिया करते थे तो क्या यही वजह बनी जलालुद्दीन की मौत की । फिलहाल पुलिस ने दामाद लाल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही कुछ लोग कहते हैं झगड़ा था बेटी और दमाद में निशाना बन गए जलालुद्दीन…
क्या है पूरा मामला।
घटना मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के सुनूपुर गांव के निकट की है, यहां के रहने वाले जलालउद्दीन का अपने दामाद से बेटी को लेकर विवाद चल रहा था, एक दिन पूर्व लापता हुए जलालउद्दीन का शव गांव के बाहर खेतों पर मिला है, बताया गया है की जलालुद्दीन 18 जनवरी की दोपहर को घर से निकला था जिसके बाद बापस नहीं लौटा वंही उसका शव सुबह गांव के समीप खेतों के पड़ा मिला है
मृतक के भाई रसूलल्लाह खा का साफ़ केहना है कि मेरे भाई मृतक जल्ललूद्दीन खा की बेटी और उनके दामाद के वीच शादी के बाद से ही दहेज़ को लेकर झगड़ा चल रहा था । और इसी विवाद के चलते उन्ही के दामाद द्वारा मृतक की गला दवा कर कर हत्या गई है । बही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है। आरोप है कि बेटी से विवाद के कारण जलालउद्दीन की उसके दामाद लालखान ने गला दबाकर हत्या कर दी है, पुलिस ने आरोपी लालखान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।