खुद के हमलावर को ही दे दिया मायावती ने टिकट !
मायावती के साथ हुए चर्चित गेस्ट हाउस कांड का आरोपी ही क्या बसपा का प्रत्याशी है …??
बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा से घोषित प्रत्याशी और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी.पी. सिंह का विरोध स्थानीय बसपा कार्यकर्ता इसीलिये कर रहे है कार्यकर्ता अपने ही घोषित प्रत्याशी बी. पी. सिंह को दलित विरोधी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का एजेंट बता रहे है तो साथ ही साथ सबसे बड़ा आरोप यह लगा रहे है कि बसपा प्रत्याशी मायावती के खिलाफ हुए चर्चित गेस्टहाउस काण्ड का मुख्य आरोपी है । कार्यकर्ताओ ने इस बारे में मायावती को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है ।यही नही उन्होंने प्रत्याशी बदलने का मांगपत्र भी बसपा सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है । लेकिन कार्यकर्ताओं के आरोप अगर सही है तो सबसे बड़ा सवाल यह है की खुद के हमलावर को ही मायावती ने टिकट आखिर कैसे दे दिया क्या उन्हें पता नहीं था या कार्यकर्ताओं के आरोप में दम नहीं है और वह केवल प्रत्याशी बदलने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं इसी के साथ एक और सवाल खड़ा होता है की चुनाव कार्यकर्ता की बदौलत लड़ा जाता है ऐसे में अगर कार्यकर्ता ही बसपा प्रत्याशी पर ऐसे आरोप लगाएंगे तो बसपा प्रत्याशी कहीं चुनावी दौड़ से ही बाहर ना हो जाए