पकड़ा गया बलिया का नक़ल गिरोह, जानिए कौन कर रहा था बलिया को बदनाम





ballia cheating gang

बलिया – उत्तर प्रदेश के बलिया में चल रहे नक़ल के गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है | बहुत दिनों से चल रहे बलिया में परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के गिरोह का का खुलासा हो गया है | यह गिरोह बलिया में कई विषयों के प्रश्न पत्र लीक कर चुका है | बलिया को बदनाम करने वाला यह नक़ल माफिया शिवसागर प्रजापति इंटर कॉलेज खरी  नगरा के प्रधानाचार्य रमेश प्रजापति और प्रधान लिपिक दीनानाथ इस गिरोह का सरगना हैं |




इन दोनों को रसायन विज्ञान के द्वितीय के प्रश्न पत्र  के साथ SOG की टीम , थानाध्यक्ष नगरा और जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने रंगे हाथों पकड़ लिया | पुलिस की सर्विलांस टीम इन दोनों के ऊपर काफी दिनों से नजर रखे हुई थी और जब आज यह पेपर लीक करने जा रहे थे तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया |  आपको बता दें कि ये दोनों नक़ल के माफिया थे और इनके तार अलग – अलग प्रदेश के साथ  विदेश से भी जुड़ें थे | यहाँ परीक्षा देने बिहार और नेपाल से भी छात्र आते थे | इस नक़ल गिरोह ने बलिया को नक़ल का अड्डा बना रखा था और परीक्षा के पहले ही पर्चा आउट कर देते थे | पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है |

Report- Radheyshyam Pathak

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *