ऐसा क्या हुआ कि यह साबित हुई चोरों की आखिरी चोरी





thief died during theft ballia

thief ,stolen ,ballia,thief died, theft ballia ,ballia chori

बलिया- चोर आये तो थे चोरी करने पर शायद उन्हें अंदाजा नहीं होगा की यह उनकी आखिरी चोरी साबित होगी | चोरी करते वक़्त जहाँ एक को अपनी जान गवानी पड़ी  तो वहीँ दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है | हम बात कर रहे है बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर  हरिजन बस्ती के समीप रविवार की रात बिजली के खंभे पर चढ़कर तार काट रहे दो चोर खंभा टूट जाने की वजह से एक की मौके पर ही मौत हो गई पर दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया| 




तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गया आसपास के लोगों ने घायल चोर को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था मे  जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिलकहर हरजन बस्ती के समीप लोहे का लगा विद्युत पोल कई वर्षों पुराना था गांव वालों की माने तो आधा दर्जन की संख्या में वाहन से पहुंचे चोर खंभे पर चढ़कर तार काट रहे थे इसी बीच खंभा नीचे से टूटकर जमीन पर आ  गया तब एक बिजली चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया वही दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई वही फेफना थाना क्षेत्र के अमड़रिया निवासी  राजभर विक्की राजभर 25  गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गड़वार पुलिस को दी  ।

Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *