बस्ती जिले में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संम्पन,इतने प्रतिशत हुआ मतदान




basti election 2017 finished
basti election ,basti election percentage, basti eletion 2017, up election
आज बस्ती ज़िले की पांचों सीटों पर मतदान  शांतिपूर्ण तरीके से  संम्पन्न हो गया । कुछ जगहों पर EVM में दिक्कतें सामने आई । लेकिन उनको जल्द ही दूर कर लिया गया । सुबह से ही लोग घरों से निकलकर मतदान  करते देखे गए । मतदान को लोगों में काफी उत्साह दिखा । लगभग हर विधानसभा पर समान मतदान देखने को मिला | सबसे ज्यादा मतदान रुधौली विधानसभा पर हुआ |




बस्ती सदर में 58.50कप्तान गंज में 59.1 रुधौली में 56.61 हरैया में 58.1महादेवा में 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ । आज के वोटिंग के साथ ही जिले के कई दिग्गजों के भाग्य EVM में बंद हो गया । जिसने हरैया से विधायक रहे राजकिशोर सिंह महादेवा से रामकरन आर्य व कप्तानगंज से रामप्रसाद चौधरी प्रमुख है| इन सभी प्रत्याशियों की धड़कने 11 मार्च तक बढ़ी रहेंगी | अप यह देखने वाली बात होगी की बस्ती की जनता ने किसको बस्ती का ताज पहनाया है |
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *