क्यों लोगो ने किया जूता पॉलिश





people shoe police against reservation

बस्ती- चुनाव के आते ही हर किसी ने  अपना विरोध  शुरू कर दिया है  वो भी अपने अपने तरीके से | अभी कुछ दिनों पहले संघ के आरक्षण ख़त्म करने के बयान  पर खूब हंगामा मचा था | पर जो मामला हम आपको बताने जा रहे है यह भी भी उसी से जुड़ा है बस फर्क इतना है इन लोगों ने कुछ अलग तरह से अपना विरोध  जताया है | सोशल मीडिया पर आरक्षण के विरोध में लगातार हो रहे विरोध का असर अब जमीन पर दिखने लगा है



जिसके लेकर बस्ती में सवर्ण लिब्रेशन फ्रंट के संयोजक दीन दयाल तिवारी ने शहर के कंपनी बाग़ पर आम जनता का जूता पालिश कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया है इसके साथ ही फ्रंट ने लोगो से अपील किया है कि इस बार के चुनाव में आरक्षण मुद्दे पर नोटा का बटन दबाकर विरोध दर्ज कराये जिससे सरकार को इस बात का अहसास कराया जा सके की अब आरक्षण को ख़त्म कर देना चाहिये। साथ ही इस अभियान को सभी राज्यो में ले जाने पर जोर दिया जायेगा। अब यह तो देखने वाली बात है इस आन्दोलन का असर कितना होता है पर लोगो के द्वारा किया गया यह प्रदर्शन जार हटके जरूर है |
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *