यूपी चुनाव आयोग की बड़ी मांग ,बैलेट पेपर से हो चुनाव !





evm machine prepration during election in ballia

उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही ईवीएम मशीन को लेकर मचे बवाल पर आज यूपी चुनाव आयोग की एक बड़ी बात सामने आई है  यूपी चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने  की मांग की है | आपको बताते हैं आखिर यूपी चुनाव आयोग ने ऐसा कहा क्यों | यूपी चुनाव आयोग ने 2006 से पहले की ईवीएम मशीनों से चुनाव कराने से साफ साफ मना कर दिया है और  यूपी चुनाव आयोग ने कहा है कि 2006 के पहले की मशीन से चुनाव कराने की बजाय  बैलेट पेपर से  चुनाव कराना ज्यादा बेहतर होगा | यूपी चुनाव आयोग  ने पुरानी मशीनों  से चुनाव कराने को पूरी तरह से खारिज कर दिया है | यूपी  चुनाव आयोग ने  नई ईवीएम मशीन से  चुनाव कराने का की बात कही है | यूपी चुनाव आयोग ने सीईसी को चिट्ठी भेज कर इसकी जानकारी दी है | यूपी चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया हैं | यूपी चुनाव आयोग की इस मांग के बाद कई सवाल उठना स्वाभाविक है सवाल यह  कि क्या 2006 से पहले कीजिए मशीनों में कोई गड़बड़ी है ?  क्या विरोधियों द्वारा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात जो कही जा रही है क्या वह सही ?

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *