केतकी सिंह को मिला इस कांग्रेसी नेता का साथ
बलिया। भाजपा छोड़ कर अकेले पड़ी केतकी सिंह को अब कांग्रेस के नेता का साथ मिल गया है | अभी कुछ दिनों पहले ही केतकी सिंह को दीनबंधु शर्मा का साथ मिला था | पर अब कांग्रेस के नेता का साथ मिलने से केतकी सिंह और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है | अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बांसडीह ब्लाक से दो बार प्रमुख रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर पाठक ने बांसडीह विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह को अपना समर्थन दे दिया है । बांसडीह चौराहे पर सोमवार की शाम आयोजित बैठक में समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर उमाशंकर पाठक ने कहा कि केतकी सिंह संघर्षो की प्रतीक है।
इनके साथ जुटकर विकास को गति दी जा सकती है। इस दौरान पहुंची केतकी सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। बैठक में दीनबंधु शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुरेश चन्द्र शर्मा, डॉ. जेपी शुक्ल, युवा गोपालजी, बालदेव राजभर, लक्ष्मण पासवान, अरूण कुमार सिंह, पिंटू सिंह, राजेश पांडेय, नरेन्द्र दूबे, शशिभूषण मिश्र इत्यादि मौजूद रहे।
Report- Radheyshyam Pathak