केतकी का नया नारा-काम नहीं काम करने वाले का नाम बोलता है





ketakee singh ballia

बीजेपी का दामन छोट निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी केतकी सिंह ने अखिलेश यादव के काम बोलता है की तर्ज पर नया नारा दिया है साथ ही वह अपना काम भी गिना रही है | केतकी सिंह जनता के आशीर्वाद से जीतने का दावा भी कर रही है |

केतकी सिंह ने गिनाए यह काम




1- जिस सड़क को विरोधी अपनी उपलब्धि बताने का कार्य कर रहे है , उस सड़क के लिए बांसडीह से बलिया तक पद यात्रा आन्दोलन मैंने किया था |

2- जब छात्र – छात्राओं  को जरुरत थी तो उनका मार्गदर्शन मैंने किया था |

3- ठंड के दिनों में गरीबो को कम्बल ओढ़ा कर चेहरे पर मुस्कान लेन का काम मैंने किया था |

4- भण्डारो के आयोजनों में भी मई सबके साथ खड़ी  थी |

5- लोगो के दुख में भी मैंने मिल कर दुख बांटने का काम किया था |

6- कटान पीडितो के परिवारों का दर्द बाटने मै पहुंची थी |

7- बाढ़ आने पर घर – घर पहुँच कर सहयोग मैंने किया था |

8- किसानो के लिए नाहर की लडाई में मई भी आगे रही थी |

9- समय आने पर लोगो के रक्तदान मैंने भी किया था |

अब यह तो जनता बताएगी की किसने कितना काम किया है | पर केतकी सिंह ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *