‘बार्डर’ देखना हों तो इटालियन चश्मा उतारियें राहुल बाबा-अमित शाह




amit shah ballia

बलिया। अमित शाह आये तो थे अपने प्रत्याशी का प्रचार करने और भाजपा के लिए वोट मांगने लेकिन उन्होंने राहुल गाँधी पर ऐसा हमला किया जो शायद राहुल गाँधी ने भी नहीं सोचा होगा | सतीश चन्द्र कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर खूब प्रहार किया। कहा कि सपा-बसपा ने पूर्वांचल का विकास बाधित किया है। चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में महिला की असुरक्षा, बेरोजगारी, बिजली कटौती आदि की बदहाली के रूप में सपा का काम बोलता है। बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल तथा फेफना में विधायक उपेन्द्र तिवारी के समर्थन में आयोजित अलग-अलग सभाओं में अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के 90 दिन के अंदर ग्रुप डी व सी से इंटरव्यू समाप्त किया जायेगा।




05 साल में 70 लाख बेरोजगारों को रिश्वतमुक्त नौकरी हम देंगे। देश की सुरक्षा पर राहुल गांधी को टारगेट करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बार्डर की हालात मोदी सरकार ने बदल दिया है। लेकिन राहुल बाबा को कुछ नहीं दिख रहा, क्योंकि वे ‘इटालियन’ चश्मा पहन रखे है। बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि बहन जी का कहना है कि हम गुंडाराज समाप्त करेंगे, जबकि अफजाल व मुख्तार जैसे लोगों को टिकट देती है। भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल ने भी सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। सांसद भरत सिंह, शेषमणि राय, वशिष्ट दत्त पाण्डेय, नकुल चौबे, मनोज गुप्त, गुड्डू चौधरी, राहुल रस्तोगी, सुभाष वर्मा, ब्रजनारायण राय, प्रदीप सिंह, जयप्रकाश साहू, पुनीत पाण्डेय, अमिताभ श्रीवास्तव, राजीव मोहन चौधरी, रमेश राय, लक्ष्मण सिंह, सुरजीत सिंह, अरूण सिंह बंटू, मनोज पाण्डेय, हरेराम चौधरी, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नारद सिंह, सच्चितानंद सिंह, ओमकेश्वर सिंह, डॉ. अरूण सिंह गामा, राजमंगल ठाकुर, अंजनी राय, अनिल सिंह, महावीर पाठक मौजूद रहे। संचालन प्रेमप्रकाश सिंह एवं राजेश गुप्त ने किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पूर्व प्रधान अनिल सिंह, महावीर पाठक, द्वारिका बिन्द, आलोक श्रीवास्तव, शिवकुमार तिवारी, पिंटू मिश्र, समीप ठाकुर, राजकुमार गिरि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *