ससुराल वालों की पिटाई कर लाखों रुपये और जेवरात के साथ भागी दुल्हन

बलिया- जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर के मिशन रोड निवासी एक मुस्लिम परिवार की नवविवाहिता दुल्हन अपने मायके वालों के साथ ससुराल वालों की पिटाई कर लाखों रुपये के जेवरात के साथ ही 1.48 लाख नकदी लेकर भाग निकलीं. घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. परवेज आलम के पुत्र अफरोज की शादी देवरिया जनपद निवासी अब्दुल कलाम की पुत्री से हुई थी. कुछ दिन पहले उसके पिता उसकी विदाई कराकर ले गए थे. 5 जनवरी 2018 अफरोज अपनी पत्नी को लेकर घर चला आया था. आरोप है कि मायके से आने के बाद विवाहिता का व्यव्हार बदल गया था. वह छोटी- छोटी बात पर मारपीट व बवाल खड़ा कर देती थी.

MUSLIM BRIDE RAN AWAY WITH CASH AND JEWELLERY

तहरीर में अफरोज की मां रूबिना खातून ने आरोप लगाया है कि रात उसके पिता के साथ कुछ लोग अचानक बोलेरो से आ धमके और घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इसी बीच बहू नादरिन ने दो अटैची में घर में रखे सभी जेवरात सहित 1.48 लाख नकद लेकर अपने मायके वालों संग भाग निकली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *