प्रदेश में चल रही है मोदी की सुनामी – अमित शाह





Amit Shah says tsunami of modi in uttar pradesh

यूपी विधान सभा में धुंआधार प्रचार पर निकले भाजपा नेता अमित शाह ने आज जलालपुर विधान सभा में जनसभा की  | अपने संबोधन में उन्होंने कहा  प्रदेश में मोदी की सुनामी चल रही है और प्रदेश में बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है | सपा और बसपा पर हमलावर रहे अमित शाह ने कहा  कि बुआ भतीजे ने मिलकर प्रदेश को बरबाद किया है  और दो युवराज एक साथ है लेकिन एक से माँ परेशान है और दूसऱे से बाप  और दोनों से यूपी परेशान है |




यूपी के विकास के लिए मोदी ने हर साल एक लाख करोड़ दिया  लेकिन चाचा भतीजे मिलकर खा गए  और अब जनता को दिखाने के लिए आपस में झगड़ा किया  और अब मुलायम सिंह कह रहे है  कि अगर सपा  सरकार बानी तो  अखिलेश यादव मुख्यमंत्रीऔर शिवपाल मंत्री बनेगे | इनके परिवार का झगड़ा एक नाटक था  |

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *