अमित शाह ने कहा हमें जिताने के लिए नहीं बल्कि इसलिए दबाना कमल का बटन
सोनभद्र में अमित शाह ने कहा कि2017 के यूपी का ऐतिहासिक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज मैं 195वे विधान सभा राबर्ट्सगंज में आया हु। हर जगह ऐसी ही भीड़ देखी है हम यूपी में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे है।आप लोग हमारे प्रत्याशियों को जिताने के लिए बटन मत दबाना ,यूपी में सरकार बनाने के लिए भी बटन मत दबाना,कमल के बटन पर बटन यूपी का भाग्य बदलने के लिए दबाना। 15 वर्षो से यूपी में बुआ भतीजे की सरकार ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। इसके बाद जनता से सवाल पूछा की आपके गाँव में 24 घंटे बिजली आती है ? क्या अस्पताल है ? महिलाओं की सुरक्षा है ? किसानों का धान खरीदा गया क्या ? लोगो को रोजगार मिला क्या ? नही फिर भी अखिलेश कहते है कि काम बोलता है। कुछ तो कुछ हुआ है इसलिए अखिलेश बोलते है हां हुआ है समाज वादी सरकार में यूपी खून ,हत्या ,बलात्कार,लूट,डकैती,के मामले में नम्बर वन बन गया है । बलात्कार के मामले मामले में नम्बर वन ,चोरी ,लूट, फिरौती ,हत्या, बलात्कार क्या यही करने जैसा काम है इसको काम नही कारनामा बोलते है।
कल ही लखनऊ में दिन दहाड़े 42 करोड़ की लूट हो गयी थाने से 200 मिटर की दूरी पर ऐसे में क्या विकास हो सकता है । मध्यप्रदेश में जाकर देखिये बीजेपी की सरकार है 24 घंटे बिजली मिलती है। प्रधानमंत्री ने एक समिति बनाया है जिस जिले में खनन होता है डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कमेटी के नाम से एक समिति बनाया गया है जिसमे जिले के विकास के लिए 300 करोड़ चला जाता है। यहां नही बना है। आप लोग एक से परेशान थे अब दो आ गए है एक से माँ परेशान है और दूसरे से बाप और यूपी दोनों से परेशान है ये लोग यूपी का विकास नही कर सकते है । यूपी का विकास करना है तो बीजेपी की स्थिर सरकार बनानी पड़ेगी।
तैस में आकर राहुल बाबा बोलते है मोदी जी ने किया किया। राहुल बाबा आप मोदी जी से सवाल पूछते हो आपसे सवाल जनता पूछती है आपके नाना जवाहर लाल नेहरू,आपकी दादी इंदिरा गांधी,आपके पिता राजीव गांधी ,आपकी माता सोनिया गांधी ने शासन किया,आपने 60 साल में क्या किया ? पहले राहुल बाबा इसका हिसाब दो।आपके यहां बिजली, शौचालय ,गैस,चूल्हा नही पहुचा तो इसकी जिम्मेदारी यूपी सरकार की है। मोदी जी ने 2 करोड़ घरो में गैस का चूल्हा पहुचाया ,सोंनभद्र में 75 हजार घरों में चूल्हा पहुचाया। राहुल पूछते है
क्या किया मोदीजी ने ,मैं जबाब देता हूं मोदी जी ने गरीब महिलाओं के लिए 93 योजनाओं को पहुचाया।जिसमे जनधन,उज्ज्वला,निर्धन खाता ,शौचालय । ये योजनाये आप तक नही पहुचेगा क्योकि बीच में सपा की निकम्मी सरकार है जो योजनाओं को रोक लेती है। मोदी सरकार हर वर्ष यूपी को अलग से एक लाख करोड़ भेजते है लेकिन बीच में यूपी सरकार नामक ट्रांसफार्मर जो जल गया है इस लिए नही पहुचता जले हुए ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर फेक दो और यूपी में बीजेपी की सरकार बनाओ। आगे कहा कि मित्रो अखिलेश बाबु कहते है मै सुधर गया हूं। जो सुधर जाता है पहले कैसा था ,आजमखा किस पार्टी में है,गायत्री प्राजापति और शिवपाल, कुशवाहा कहा है सब लड़ रहे है सारे के सारे वही है किसी को नही बदला। एक तरफ बहन जी ने मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी को तो दूसरी तरफ आजमखा है कहा जाओगे ,गुंडो से भरी पार्टी है। कमल के झंडे के नीचे आ जाओ यहां कोई गुंडा नहीं यह बीजेपी गुंडाराज से मुक्ति दिला सकती है। अगर बीजेपी की सरकार बनाती है तो हरेक छोटे और सीमांत किसान का लोन माफ़ कर दिया जायेगा साथ ही नए लोन पर ब्याज नही लिया जायेगा इतना की नही धान की फसल समर्थन मूल्य से खरीदा जायेगा।
क्या किया मोदीजी ने ,मैं जबाब देता हूं मोदी जी ने गरीब महिलाओं के लिए 93 योजनाओं को पहुचाया।जिसमे जनधन,उज्ज्वला,निर्धन खाता ,शौचालय । ये योजनाये आप तक नही पहुचेगा क्योकि बीच में सपा की निकम्मी सरकार है जो योजनाओं को रोक लेती है। मोदी सरकार हर वर्ष यूपी को अलग से एक लाख करोड़ भेजते है लेकिन बीच में यूपी सरकार नामक ट्रांसफार्मर जो जल गया है इस लिए नही पहुचता जले हुए ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर फेक दो और यूपी में बीजेपी की सरकार बनाओ। आगे कहा कि मित्रो अखिलेश बाबु कहते है मै सुधर गया हूं। जो सुधर जाता है पहले कैसा था ,आजमखा किस पार्टी में है,गायत्री प्राजापति और शिवपाल, कुशवाहा कहा है सब लड़ रहे है सारे के सारे वही है किसी को नही बदला। एक तरफ बहन जी ने मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी को तो दूसरी तरफ आजमखा है कहा जाओगे ,गुंडो से भरी पार्टी है। कमल के झंडे के नीचे आ जाओ यहां कोई गुंडा नहीं यह बीजेपी गुंडाराज से मुक्ति दिला सकती है। अगर बीजेपी की सरकार बनाती है तो हरेक छोटे और सीमांत किसान का लोन माफ़ कर दिया जायेगा साथ ही नए लोन पर ब्याज नही लिया जायेगा इतना की नही धान की फसल समर्थन मूल्य से खरीदा जायेगा।
आगे एक गरीब के बैल खो जाने की कहानी सुनाते हुए बताया कि गरीब ने बैल खो जाने की बात मुझसे कहा तो मैंने मुकदमे लिखाए आने की बात कही की जब मंत्री की भैंस मिल सकती है तो आपका बैल क्यों नही तो उस गरीब ने कहा मेरा बैल नही मिलेगा क्योकि उसे बूचड़ खाने वालों ने काट दिया है आगे अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री के सपथ के पहले अध्यादेश लाकर यूपी के सारे क़त्ल खाने बन्द कर दिए जायेगे।
सपा ,बसपा और कांग्रेस ने यूपी में खून की नदियां बहायी है नदिया तो हम भी बहायेगे लेकिन खून की नही दूध और घी की साथियो। यहां लैपटॉप के लिए धर्म और जाती पूछेगे अगर अनुकूल नही आया तो लैपटॉप नही मिलेगा।
आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने तय किया है कि तीसरे और चौथे श्रेणी की नौकरी में इंटर व्यूह समाप्त कर दिया जायेगा। जिस युवा का सबसे अधिक मार्क्स होगा उसे अपाईंमेन्ट लेटर भेज दिया जायेगा। भू माफियाओं ने जो जमींन कब्जा किया है बीजेपी की सरकार में 7 दिनों में माफियाओं को उलटा लटका दिया जायेगा।और जमीन खाली करा दिया जायेगा।
आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि ये 15 और 20 हजार की संख्या से बीजेपी की सरकार नही बनेगी आपलोग संकल्प लीजिये की सभी लोग फोन करके बीजेपी को जिताने के लिए अधिक से अधिक लोगो को बुलाएंगे और कमल के निशाँन पर बटन दबाओगे।