गुनाह का बादशाह बना यूपी-अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फैजाबाद की रुदौली विधानसभा में अखिलेश और राहुल पर जमकर निशाना साधा | रुदौली विधासभा से प्रत्याशी रामचंदर यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुचे अमित शाह ने बसपा और सपा कांग्रेस गठबंधन पर जम कर चुटकी ली| वही सपा के काम बोलता है स्लोगन पर कहा की काम बोलता है लेकिन उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा काम हुआ है कि चोरी, बलात्कार और हत्या के मामले में यूपी नंबर 1 हो गया है| उन्होंने कहा अखिलेश कहते है काम बोलता है| बताइए कोई काम हुआ, आप लोग ना ना करते हो लेकिन मैं आपको बताता हूँ कि कितना बड़ा काम हुआ है| चोरी, बलात्कार और हत्या के मामले में यूपी नंबर 1 हो गया है| इतना बड़ा काम हुआ है|
आजकल यूपी में दो शहजादे दिखाई देते है एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से उसका बाप| यह काम हुआ है यूपी में | पहले पुलिस भर्ती घोटाला फिर एक्सप्रेस वे घोटाला फिर मेट्रो घोटाला | आजकल लोग कह रहे है अखिलेश जी मेट्रो में घुमा तो दीजिये, जब वह जाते है तो पता चलता है मेट्रो तो चली ही नहीं | फिर अखिलेश जी आपने हरी झंडी किसको दिखाई थी | यूपी समस्याओं का दरिया है इसको पार करने के लिए कलेजा चाहिए | आप में वह कलेजा नहीं है वह केवल भाजपा के नरेंद्र मोदी में है वही इसका निराकरण कर सकते है|
आजकल यूपी में दो शहजादे दिखाई देते है एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से उसका बाप| यह काम हुआ है यूपी में | पहले पुलिस भर्ती घोटाला फिर एक्सप्रेस वे घोटाला फिर मेट्रो घोटाला | आजकल लोग कह रहे है अखिलेश जी मेट्रो में घुमा तो दीजिये, जब वह जाते है तो पता चलता है मेट्रो तो चली ही नहीं | फिर अखिलेश जी आपने हरी झंडी किसको दिखाई थी | यूपी समस्याओं का दरिया है इसको पार करने के लिए कलेजा चाहिए | आप में वह कलेजा नहीं है वह केवल भाजपा के नरेंद्र मोदी में है वही इसका निराकरण कर सकते है|
Report- Drishtant Hem