पंडित सिंह के भाई की शॉप से भारी मात्रा में शराब बरामद ,शॉप सीज
गोंडा – उत्तर प्रदेश के मंत्री पंडित सिंह के भाई महेश सिंह की बीयर शॉप से 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है | पुलिस ने सेल्समैन जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है | उड़नदस्ता व पुलिस की टीम शॉप को सीज़ कर रही है | सूत्रों के मुताबित चुनाव में मतदान प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से इसका प्रयोग होना था | पंडित सिंह जे भाई की यह बीयरशॉप वज़ीरगंज थानाक्षेत्र के दुर्जनपुरघाट पर है | चुनाव आते ही पुलिस की सक्रियता की वजह से ऐसी कार्यवाही हो रही है |
जब से चुनाव के ऐलान हुआ है तब से पंडित सिंह के लिए कुछ खासा अच्छा नहीं जा रहा है अभी उनके भाई की बीयरशॉप पर छापा और कुछ दिनों पहले ही उनकी भतीजी को बर्खास्त कर दिया गया था |
Report- Vishal Singh