पंडित सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा





उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री  पंडित सिंह के चुनाव आते ही हर रोज उनपर और उनके करीबियों पर जैसे शामत ही आ गयी है | ताजा मामला  बिना अनुमति के बल्लीपुर में  जनसभा करने का है | अब बिना अनुमति के जनसभा की है तो कार्यवाही भी लाजमी है क्यूंकि इस समय  आदर्श आचार संहिता लागू है | तो क्या था आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में तरबगंज थाने में  मुकदमा भी दर्ज हो गया | शायद मंत्री जी भूल गए है की इस समय यूपी सरकार की नहीं चुनाव आयोग की चलती है | आपको बता दे तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से पंडित सिंह सपा प्रत्याशी है | अभी कल ही पंडित सिंह के भाई की बियर शॉप को पुलिस ने सीज कर दिया था |

Report- Vishal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *