सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा





sapa candidate yogesh pratap singh code of coduct case registered

गोंडा – डीएम आशुतोष निरंजन व चुनाव प्रेक्षकों की सख्ती से कार्यवाही करते हुए  करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व पूर्वमंत्री योगेश प्रताप सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकद्दमे दर्ज किए है | योगेश प्रताप पर पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पूर्वमंत्री के नाम की पट्टिका लगी होने  पर  करनैलगंज कोतवाली व मंत्री  के भाई राहुल सिंह द्वारा बेलवा क्षेत्र में 50-60 वाहनों का काफिला निकालने पर दोनों के  विरूद्ध देहात कोतवाली में  मुकदमा दर्ज हुआ है |

Report- Vishal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *