कहाँ पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री





polige caught wine factory gonda nagar

 चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज आबकारी विभाग और पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने नगर से सटे गाँवो में छापा मारकर 1 हजार लीटर से अधिक बनी कच्ची शराब और 31 हजार लीटर से अधिक लहन बरामद कर नस्ट कर 4 महिलाओ व 1 पुरुष को ग्रिफ्तार किया पुलिस अधिछक के मुताबिक यह शराब चुनाव में सप्लाई की जाती | आज सुबह गोंडा नगर के किनारे के गाँवो में पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने छापा मारकर बना कर रक्खी गयी 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया एवं ३१ हजार लीटर से अधिक लहन बरामद कर उसे मौके पर ही नस्ट कर दिया | शराब को छोटे ड्रमो व  डिब्बो में  के साथ पुलिस ने जब्त किया है | पुलिस ने   चार  महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है | इन पर आरोप है की यह अपने घरो में यह शराब बनाते थे | इन्हें  पुलिस व आबकारी टीम ने रेंज हाथो पकड़ा और नगर कोतवाली लायी है अब इनके ऊपर  विधिक कार्यवाही  की जाएगी |



इस मामले पर जब हमने एसपी से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी  के नेतृत्व में थाना पुलिस और आबकारी विभाग की पुलिस की संयुक्त रूप से कोतवाली नगर के गाँवो में छापे मारी की गयी और उसमे ४ महिलाये १ पुरुष ग्रिफ्तार किया गया है 1110 लीटर परिष्कृत बनी हुई अवैध शराब वह बरामद की गयी और 31 हजार से ऊपर लीटर का लहन नस्ट किया गया है जिससे शराब बनती थी |  पूंछतांछ में इन्होने बताया  की  यह शराब की सप्लाई किया करते थे |स्टॉक भी कर रहे थे और  आने वाले दिनों में जब चुनाव नजदीक आ जाये तो उसे और अधिक मात्रा में सप्लाई कर सके | चुनाव में नोट और शराब की प्रयोग कोई नया नहीं है पर इस बार पुलिस की सतर्कता के चलते इन लोगो की दाल नहीं गल पा रही है |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *