लाखो रुपये यूँ ही फेक दिए सड़क पर , जानिये क्यों





rupees

जहां दिन रात मेहनत के बाद इंसान दो जून की रोटी जुटा पाता है , वही आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लाखों रुपए यूं ही सड़क पर फेंक देते हैं । आप यकीन मानिए यह पैसे ईमानदारी की कमाई के तो कतई नहीं है । जरूर इन पैसो को इस तरह कमाया गया कि सबके सामने लाया नहीं जा सकता । यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले का है । जंहा लावारिस हालत में किसी ने 1 लाख 7 हजार के नोट एक काफी शाप के बगल में फेंक दिया । यह नोट एक बैग में रखे हुए मिले है । इस बैग में बड़े नोटों की शक्ल में इतनी बड़ी रकम के पुराने नोट करीने से रखे हुए है । यह काफी शॉप गोण्डा जिले के बस स्टॉप के समीप है । सूत्र बताते है कि कोई व्यक्ति नोटों से भरा बैग लेकर जा रहा था ।




उसको यह शक हुआ की उसपर किसी की नजर पड़ गई है । लिहाजा वह नोटों से भरा बैग छोड़कर चलता बना । इस मामले की सूचना गोण्डा पुलिस को मिली तो उसने बैग को कब्जे में लेकर जब खोला तो उसमे पुराने नोटों की गड्डियां मिली । पुलिस अब जाँच में जुटी है कि यह बैग किसका हो सकता है । कोतवाली पुलिस रोडवेज पर इस बात का पता लगाने के लिए दुकानदारों से पूंछतांछ कर रही है कि उन्होंने किसी व्यक्ति को इस तरह का बैग लिए देखा तो नहीं है । हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली बताये जाते है । लेकिन इसे मोदी के नोटबंदी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है । जिसके चलते इस पुराने नोट को खपाने की कोशिश की जा रही थी और पकडे जाने के डर से सड़क पर लावारिस छोड़ दिया गया ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *