जिन्दगी पर भारी पड़ी मोटरसाइकिल ,आरती की गई जान




Aarti murder for dowry in Gonda
महिला सुरक्षा व संरक्षा की दृष्टि से दहेज़ के विरुद्ध सत्ता-सरकारे, शासन – प्रशासन व न्यायालय कितने भी कानून व बंदिशें जारी कर ले किन्तु समाज के अंदर बहन – बेटियों की जान के दुश्मन बने बैठे दहेज लोभियों पर लगाम नही लग पा रहा हैं। दहेज दानव से वशीभूत लालची ससुरालियों ने आज दहेज की ही लालच में एक बहू की हत्या कर लाश छत से लटका कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया।आरती देवी नाम की 25 वर्षीय मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर धौताल गांव के अवस्थी पूरवा निवासी राघवेंद्र उर्फ़ पप्पू मिश्र से हुई थी| मृतका की मौत से उसके 3 छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और फरार ससुरालियों की तलाश में जुट गयी हलाकि इस बीच आरती के भाई ब्रम्हदेव अवस्थी के तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरती के पति सास ससुर व देवर देवरानी के विरुद्ध दहेज़ ह्त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |




हलांकि जहाँ एक तरफ ये बताया जा रहा है आरती की रहस्यमय मौत के दिन उसका पति राघवेंद्र दिल्ली है वहीँ उसका देवर अलग रहते हुये टेम्पो चालक है बताया ये भी जा रहा है कि दहेज़ की मांग को लेकर आरती के संग ससुराल वाले अक्सर मारा पीटा करते थे व प्रताड़ित कर मांग पूरी करने के लिये मायके भेजा करते थे इसी क्रम में आरती माइके में ही थी अभी कुछ ही दिन पूर्व ससुराल आयी थी। जिले के पुलिस लाइन स्थित पोस्ट मार्टम हॉउस परिसर में आरती के मइके वालो की भारी भीड़ जमा थी | आँखों से निरंतर निकल रही अश्रुधारा यह बतला रही है कि आरती का पिता पनकी अवस्थी उसे कितनी मोहब्बत करता था लाडली की हत्या पर टूट चुका उसका यह बाप जहाँ गम के आंशू रोक पाने में असफल है वहीँ उसकी मां के आक्रोश का ये आलम है कि शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची ये माँ अपने कोख की आग शांत कर पाने में असफल है | उसकी आक्रोशपूर्ण ये कातर आवाज साफ साफ बयां कर रही है कि उसने किस तरह आरती को नव माह अपनी कोख में पालने के बाद कितने लाड और प्यार से जवान होने तक उस पोषा होगा और फिर कितने हसीन सपनो, अरमानो व आरती के स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ राघवेंद्र से उसकी शादी की होगी पोस्टमार्टम हाउस पर बहन की लाश का पोस्टमार्टम कराने पहुंचा उसका भाई देवी अवस्थी गम आक्रोश व दर्द भरे आवाज में बता रहा है कि 6 वर्ष पूर्व बहन की शादी में उसने समर्थ भर दहेज़ दिया था किंतु लालची ससुराली गाड़ी की मांग को लेकर आरती को प्रताड़ित किया करते थे|  देवी कह रहा है कि वो गाड़ी देने को भी तैयार हो गया था किंतु धन लोभी ससुराली गाड़ी की जगह गाड़ी का  पैसे की मांगने लगे पैसे न देने के कारण आखिरकार दहेज़ दानव का रूप धारण कर ससुरालियों ने आरती की खूबसूरत जिंदगी को मौत के हवाले कर दिया देवी बता रहा है कि आरती के तीन बच्चे है बड़ी बेटी 4 वर्ष की है जो घटना की चश्मदीद गवाह है उसके बयान पर ससुरालियों की जिंदगी जेल में ही कट जायेगी इसी डर से ससुरालियों ने तीनों बच्चों को अपहृत कर रखा है देवी साफ साफ कह रहा है कि अगर पुलिस तीनो बच्चों को जल्दी ही बरामद नहीं किया तो आरती की तरह ससुराल वाले बच्चों की भी हत्या कर देंगे हलाकि पुलिस अधिकारी अपने तकियाकलामी अंदाज में जाँच कराकर कार्यवाही करने की बात कह रहे है। 
Report- Vishal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *