तो खूनी होगा विधानसभा चुनाव !
मथुरा पुलिस पर यकीन करे तो 2017 के विधानसभा चुनाव में कइयों का खून बह सकता है ।चुनाव में खून खराबे के लिए सामान भी मंगाए जाने लगे है ।बिहार राज्य के मुंगेर जिले के राजा मुंगेरी गैंग के दो अपराधियो ने मथुरा पुलिस के सांमने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है । इन्हें मुठभेड़ के बाद मथुरा पुलिस ने पकड़ा है । इनके कब्जे से आधुनिक पिस्टल, रिवाल्वर के साथ रायफल,बंदूक,तमंचा समेत करीब दो दर्जन अवैध हथियार किए हैं बरामद किये गए है । बताया जाता है हथियारों की इससे भी बड़ी खेप बरामद हो सकती थी लेकिन इनका सरगना पुलिस को चकमा दे चलता बना । पुलिस सूत्रों की माने तो पकडे गए अपराधी अवैध हथियार की तस्करी कर उसे बड़ी डिमांड पर सप्लाई करते है । पकडे गए हथियारों की सप्लाई पंजाब नें की जानी थी लेकिन इसके पहले ही ये मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है लेकिन यह हथियार पंजाब में कँहा और किसको सप्लाई किये जाने थे इस बारे में पुलिस केवल यह कहती है कि गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है उसके पकडे जाने के बाद सबकुछ सांमने आ जाएगा ।
हालांकि पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।मथुरा के एसएसपी मोहित गुप्ता ने जहां पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया है तो वहीं आईजी जोन आगरा ने 15 हजार का इनाम देने की घोषणा भी कर दी है ।