तो क्या अब तीन बच्चो के बाद बनेगा नसबंदी कानून !

राम मंदिर आंदोलन से सुर्खियों में आये भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार भले ही मोदी कैबिनेट में हांशिये पर हो लेकिन उनके तीखे बयानो में कोई कमी नहीं आई है । इस बार उन्होंने चीन जी तरह भारत में जनसंख्या नीति बनाने की वकालत  की है ।
vinay katiyar nasbandi
उनका कहना है कि चीन के कानून की तरह भारत में लोगो के लिए तीन बच्चो की सीमारेखा तय हो । इसके बाद उनकी नसबंदी करा दी जाय । इसके पीछे उनके तर्क है कि नहीं तो देश भाषा और धर्म के आधार पर एक दिन बँट जाएगा । लिहाजा तीन तलाक रोकने के साथ जनसंख्या नीति को लेकर भी कानून बनाया जाय । उन्होंने टिप्पड़ी करते हुए कहा कि नहीं तो लोग चार पांच शादियां करते रहेंगे और हर एक से चार पांच बच्चे पैदा करते रहेंगे तो चाहे जितनी भी सड़क मोदी जी और गडकरी जी बनाएंगे वह पतली गली ही दिखाई देगी ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *