पत्नी को बंधक बनाकर की लूट विरोध करने पर पति की गला काटकर हत्या
मऊ- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमीन सहरुल्ला गाँव में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह लोगो ने गाँव के ही रहने वाले 28 वर्षीय अरमान खान का गला कटा शव पास के खेत में देखा तो लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गई |
आज बीती रात में सोते समय अरमान खान के घर में कुछ चोरो ने धावा बोल दिया तभी अचानक कुछ खट – खट की आवाज सुनायी दी तो नीद खुला तो सामने देखा की 2 लोग हथियार लेकर खड़े है जब कुछ आवाज पास में सोयी हुयी पत्नी के कानो में पड़ी तो उसकी भी नीद टूट गयी तो और जोर जोर से चीख – पुकार करने लगी तो चोरो ने उसका हाथ पैर रस्सी से बाध दिया और मुह में कपड़ा ठूस दिया और पति से कहा की अपने पत्नी का सारा जेवरात निकाल कर हमें दे दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा जिसका अनुमानित कीमत 2 से 3 लाख के जेवरात और नगदी की जानकारी नहीं मिल पायी मृतक अरमान सउदी अरब से कुछ दिन ही पहले कमा कर अपने घर लौटा था |
आज बीती रात में सोते समय अरमान खान के घर में कुछ चोरो ने धावा बोल दिया तभी अचानक कुछ खट – खट की आवाज सुनायी दी तो नीद खुला तो सामने देखा की 2 लोग हथियार लेकर खड़े है जब कुछ आवाज पास में सोयी हुयी पत्नी के कानो में पड़ी तो उसकी भी नीद टूट गयी तो और जोर जोर से चीख – पुकार करने लगी तो चोरो ने उसका हाथ पैर रस्सी से बाध दिया और मुह में कपड़ा ठूस दिया और पति से कहा की अपने पत्नी का सारा जेवरात निकाल कर हमें दे दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा जिसका अनुमानित कीमत 2 से 3 लाख के जेवरात और नगदी की जानकारी नहीं मिल पायी मृतक अरमान सउदी अरब से कुछ दिन ही पहले कमा कर अपने घर लौटा था |
शाहीना खातून (मृतक की पत्नी ) ने बताया कि बदन पर जो भी कुछ था उसका सौहर निकाल कर दे दिया और घर में जो कुछ पैसा – रुपया था वो सब लुट कर ले लिये , चोर जाते समय अरमान को भी अपने साथ लेकर बाहर गए और जाते जाते पत्नी से कहा की शोर मत करना ये अभी हम लोगो को छोड़कर वापस आ जायेगा लेकिन जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अपने प्रयास से उसने अपने आप को मुक्त किया और शोर मचाकर पड़ोसियों को जानकारी दी पड़ोसियों ने मौके पर पहुचे तो दरवाजा बाहर से बंद था तब पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी तो रात से ही लोग खोजबीन में लग गए लेकिन घर से महज 700 मीटर की दूरी पर अरहर के खेत में ग्रामीणों ने शव को देखा और शोर मचाया बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया मामले की जाच में जुट गयी |मऊ के पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि इस घटना कि सभी पहलूओं पर जाच चल रही है इस घटना में लूट तो हुई है लेकिन इस घटना में जल्द ही खुलासा हो जायेगा |
Report- Deepak