गोवा और उत्तराखंड में खिलेगा कमल तो पंजाब में दिखेगा पंजा

bjp and congres

चुनाव और मतदान के पहले अलग अलग एजेंसियां न्यूज चैनलों , समाचार पत्रों और राजनीतिक पार्टी के लिए सर्वे करती है । जनता का मन क्या है ?वह किसकी सरकार बनाने जा रही है ? ऐसे ही देश के बड़े न्यूज़ चैनल आजतक और एक्सिस के ज्वाइंट सर्वे में गोवा , पंजाब और उत्तराखंड की जनता के मन को टटोलने की कोशिश की गई कि आखिर 2017 के विधानसभा चुनाव में वह किसकी सरकार बनाने जा रही है  ।
चुनाव पूर्व आये इस एक्जिट पोल में 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड और गोवा में कमल खिलने की उम्मीद है तो पंजाब में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होने जा रही है । सर्वे के अनुसार भाजपा को गोवा में 41 फीसदी वोट से 20 से 24 सीटे मिलने की संभावना है तो कांग्रेस और आप दोनों पार्टी सत्ता की दौड़ से पीछे छूटती दिखाई दे रही है ।वंही उत्तराखंड जी बात करे तो भाजपा के 41 से 46 सीट मिल सकती है और सत्ताधारी कांग्रेस को 18 से 23 सीट । परिणाम ऐसा ही रहा तो यंहा भी कमल का खिलना तय माना जा रहा है ।
 जबकि पंजाब एक ऐसा राज्य है जंहा भाजपा की सहयोगी अकाली दल से लोगो की गहरी नाराजगी दिखाई दे रही है । इसके चलते अकाली भाजपा गठबंधन की सरकार  के हाथ से पंजाब का छिटक जाना तय माना जा रहा है । कांग्रेस को 56 से 62 सीट मिलने का अनुमान है । अगर ऐसा हुआ तो 34 फीसदी लोगो की पसंद कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते है जबकि पंजाब चुनाव में पहली बार समर में उतार रही आम आदमी पार्टी 29 फीसदी वोट के साथ 36 से 41 सीट हासिल कर सकती है जबकि भाजपा अकाली गठबंधन तीसरे स्थान पर सिमट सकती है । उसके महज 24 फीसदी वोट के साथ 18 से 22 सीट ही मिलती दिखाई दे रही है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *